Tansa City One

कन्हैयालाल हत्याकांड: एनआईए ने खंगाले मुख्य आरोपियों के मोबाइल फोन, पाक के 18 लोगों से होती थी बातचीत

0

राजस्थान के उदयपुर में बीते 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के सिलसिले में एनआईए पूरी तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पिछले दो दिनों में उदयपुर में एनआईए टीम ने मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद की तलाशी लेकर वहां से कुछ सिम बरामद किए। इनकी जांच में यह बात सामने आई है कि दावत-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों से आरोपी लगातार बात करते थे। इनमें 18 नंबर पाकिस्तान के भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का संपर्क देश में करीब 300 लोगों से था। ये लोग राजस्थान, बंगाल, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात व केरल से हैं। एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि क्या इनसे जुड़े लोग भी कट्टरवादी सोच के हैं और क्या वे लोगों का ब्रेनवॉश कर रहे हैं? एनआईए ने अभी कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

अजमेर के खादिम से भी हुई थी आरोपियों की बातचीत

उधर, अजमेर के खादिम गौहर चिश्ती और दोनों मुख्य आरोपियों के बीच बातचीत किया जाना सामने आया है। गौहर ने अजमेर में प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। तब से वो भी फरार है। गौहर चिश्ती के 17 जून को उदयपुर में रहने की खबरें सामने आई हैं। एटीएस व एनआईए जरूर इस बात की पुष्टि करेगी, लेकिन इस मामले को लेकर भी एनआईए ने कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। हैदराबाद से एक शख्स की गिरफ्तारी की बात का एनआईए खंडन कर चुकी है। एनआईए ने हैदराबाद में इस्लामिक सेंटर चलाने वाले बिहार के निवासी एक शख्स को नोटिस देकर 14 जुलाई को जयपुर में एनआईए के समक्ष पेश होने को कहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech