Tansa City One

कश्ती नहीं अभी जहाज; क्यों सस्पेंस बढ़ा रहे हैं आजम खान, सब्र के पीछे सिब्बल वजह?

0

समाजवादी पार्टी के दिग्गज मुस्लिम नेता आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद से ही यूपी की सिसायत में अटकलों का बाजार बेहद गर्म हो चुका है। अखिलेश और मुलायम से नाराज बताए जा रहे आजम खान के अगले कदम को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। खुद आजम खान पत्ते नहीं खोल रहे हैं, जिससे अटकलों को हवा मिल रही है। आजम खान खुल कर इरादे जाहिर नहीं कर रहे हैं। लेकिन अखिलेश और मुलायम सिंह से मिले बिना लखनऊ से रामपुर वापस जाना तस्वीर साफ कर देता है। वह अपने पुराने मिजाज के मुताबिक अब मुलायम व अखिलेश पर भी बड़ी मासूमियत से तंज कस रहे हैं।  

किसी कश्ती की तरफ नहीं देखा: आजम

फिलहाल वह पार्टी छोड़ने के मूड में नहीं दिखते। उन्होंने कहा ‘मैंने किसी कश्ती की तरफ देखा तक नहीं, सवार होना तो दूर की बात है। अभी तो मेरा जहाज काफी है। आजम ने दो दिन लखनऊ प्रवास में कई मौकों पर मीडिया से अलग अलग बात की। उन्होंने मंगलवार को सपा से दूरी बनाने का कोई संकेत नहीं दिया है। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। इससे संकेत है कि वह दोनों के बीच पुल का काम कर रहे हैं। 

सिब्बल के लिए सब्र?

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, आजम खान के सब्र के पीछे राज्यसभा चुनाव भी हो सकता है। आजम खान जमानत दिलाने वाले वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजना चाहते हैं। अखिलेश यादव भी सिब्बल के नाम पर सहमत बताए जा रहे हैं। अखिलेश ने सिब्बल को टिकट दिए जाने पर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन अटकलों के आधार पर आजम ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। आजम खान ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें बहुत खुशी होगी। गौरतलब है कि कपिल सिब्बल ने ही आजम खान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी और उन्हें अंतरिम जमानत दिलवाने में सफल रहे। सूत्रों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष भी आजम की यह इच्छा पूरी करके उन्हें मनाने की कोशिश करना चाहते हैं। वैसे अखिलेश और सिब्बल में भी करीबी है। 2016 में भी सपा की मदद से ही सिब्बल राज्यसभा पहुंचे थे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech