गोवा में कोर्टालिम से भाजपा विधायक अलीना सलदान्हा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी। इस मौके पर अलीना सलदान्हा ने कहा कि भाजपा अब वो पार्टी नहीं रही, जिसे उन्होंने पहले ज्वाइन किया था।
गोवा विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच गुरुवार के दिन भाजपा को तगड़ा झटका देते हुए पार्टी की विधायक अलीन सलदान्हा ने भाजपा को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी ज्वॉइन किया।
कोरटालिम से विधायक अलीना सलदान्हा ने भाजपा के विधायक पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि वो इसलिए इस्तीफा दे रही हैं क्योंकि भाजपा अब वो पार्टी रही नहीं जिसको उन्होंने पहले ज्वॉइन किया था।
अलीना सलादान्हा ने अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि, भाजपा में दिवंगत मथानी सल्दान्हा शामिल हुए थे और उनके निधन के बाद उन्होंने उनकी जगह लेते हुए कदम रखा था लेकिन अब ये पार्टी पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने कहा कि, अब ऐसा लगता है कि पार्टी अपने सभी सिद्धांतों को भूल गई है।