दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सात नए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली अब देश कि इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी बन रही है।
उद्घाटन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि जब 2020 में हमारी सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी बना रही थी तब हमें यह नहीं पता था कि लोगों की इतनी शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले साल 25,809 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थीं। और इस साल के अबतक के सात महिनों में ही 29,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो गई है। दिल्ली में कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 9.3 प्रतिशत है। इनमें सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। केजरीवाल ने कहा कि इन सब को देख कर यह कहा जा सकता है कि दिल्ली धिरे-धिरे देश की इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी बनती जा रही है।
एप्प से बढ़ेगी आसानी
केजरीवाल ने उद्घाटन समारोह में कहा कि नजदिकी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानने के लिए एप्प भी बनाया गया है। इस एप्प से लोग यह पता कर सकेंगे कि कौन सा चार्जिंग स्टेशन उनके घर से सबसे कम दूरी पर है। साथ ही यह भी पता लग सकेगा कि किस चार्जिंग स्टेशन में वाहन चार्ज करने के लिए जगह खाली है।
दो तरह की चार्जिंग सुविधाएं
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों पर दो तरह की सुविधाएं मिलेंगी। फास्ट चार्जिंग की सुविधा और स्लो चार्जिंग की सुविधा। फास्ट चार्जिंग की सुविधा लेने के लिए 10 रुपए प्रति यूनिट देनी होगी और स्लो चार्जिंग की सुविधा लेने के लिए 3 रुपए प्रति यूनिट देनी होगी।