Tansa City One

विपक्ष के पास मुद्दों की कमी? कितना असरदार होगा जांच एजेंसियों के नाम पर भाजपा को घेरना

0

नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दूसरे दिन पूछताछ हुई। उन्हें बुधवार को फिर ईडी कार्यालय में बुलाया गया है। इस बीच कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया और इसे राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने की कोशिश की। इस क्रम में कई जगह हिंसा भी हुई। वहीं राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। इसी तरह जब राहुल गांधी से पूछताछ हो रही थी तब भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किए थे। विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगाते हैं कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके सरकार विरोधियों को तोड़ने और उनको परेशान करने की कोशिश करती है।

संसद में ही महंगाई पर बवाल, बाहर शांति

महंगाई जैसा मुद्दा जो कि देश के हर व्यक्ति से संबंधित है, विपक्ष की पकड़ से बाहर दिखायी दे रहा है। संसद भवन में जब महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया तो 10 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। देखने को यह मिल रहा है कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल महंगाई के मुद्दे को सड़क तक लाने में नाकामयाब हैं। वहीं जांच एजेंसियों के मुद्दे को भुनाने को कोशिश कर रहे हैं जिसका जनता से सरोकार नहीं है। ऐसे में भाजपा भी जमकर पलटवार कर रही है और कह रही है कि विपक्ष भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। 

अनुराग ठाकुर बोले, भ्रष्टाचारियों को बचाने का आंदोलन रही कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह भ्रष्टाचारियों को बचाने केलिए आंदोलन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार संसद में महंगाई के मुद्दे पर बात करने को तैयार है। वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका ने ट्वीट किया था, ‘भाजपा की तानाशाही अब खुलकर सामने है। संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते और सड़क पर जनता की आवाज नहीं उठा सकते। पुलिस और एजेंसियां लगाकर तानाशाह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। यह सच की लड़ाई है न झुकेंगे, न डरेंगे 

लड़ेंगे, जीतेंगे।’

एजेंसियों पर भड़कीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश कर चुकी हैं। कई मुद्दों पर बात करने के बाद अंत में बात एजेंसियों पर ही अटक गई है। राज्य के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा है कि एजेंसियों का दुरुपयोग करके भाजपा विरोधी पार्टियों को तोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन यह उसकी गलत सोच है।

एनसीपी चीफ शरद पवार भी लगा रहे यही आरोप

सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद एनसीपी चीफ समेत कई विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। शरद पवार ने भी कहा कि मोदी सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई की मुहिम छेड़ रखी है। कई राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया गया है और उनका अप्रत्याशित तरीके से उत्पीड़न किया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech