टीएमसी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में तालिबान स्टाइल का शासन होने की बात कही है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने उन्होंने ममता बनर्जी को विदेश दौरे की अनुमति के लिए भी भाजपा को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने यह बात भवानीपुर में आयोजित एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद थीं। गौरतलब है कि ममता उपचुनाव में भवानीपुर से उम्मीदवार हैं।
कहा, यूपी में योगी आदित्यनाथ ही सब तय कर रहे हैं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की हालत देखिए। वहां पर भाजपा तालिबान स्टाइल में शासन चला रही है। अभिषेक ने कहा कि यूपी में लोगों को आजादी नहीं है। योगी आदित्यनाथ ही सबकुछ तय कर रहे हैं। उन्होंने ममता को विदेश यात्रा की इजाजत न मिलने पर अपनी भड़ास निकाली। अभिषेक ने कहा कि ममता को विश्व शांति से जुड़ी मीटिंग के लिए बुलाया गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी। अभिषेक ने कहा कि केंद्र सरकार ने ममता को इसलिए नहीं जाने दिया क्योंकि वह मोदी से ज्यादा मशहूर हैं।
कार्यकर्ताओं से कहा खुद को तैयार रखिए
अभिषेक ने कहा कि केंद्र सरकार ने ममता को इसलिए नहीं जाने दिया क्योंकि वह मोदी से ज्यादा मशहूर हैं। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केवल टीएमसी ही एक पार्टी है जो बाहरियों से पूरे हौसले के साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा और असम में पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में हम गोवा भी जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से खुद को इसके लिए तैयार करने रहने को कहा।