कांग्रेस नेता और पार्टी के पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू बीते काफी समय से जबरदस्त सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर यूजर्स लोटपोट हो जाते हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक तांत्रिक की भूमिका में नजर आए हैं। यह वीडियो उस समय का है जब एक चुनावी सभा में वे मंच पर बैठे हैं और आंख मूंदकर मंत्र का उच्चारण करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, इस वायरल वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। दैनिक भास्कर की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो मंगलवार का है जब वह चुनाव प्रचार के लिए जोड़ा फाटक के करीब दशमेश नगर गए हुए थे। इस दौरान वहां उन्होंने राजविंदर मोहकमपुरा के निवास पर लोगों को संबोधित किया। ठीक इसी दौरान नवजोत सिंह सिद्धू का यह वीडियो वायरल हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक इस सभा में राजविंदर मोहकमपुरा लोगों को संबोधित कर रहे थे और उनके ठीक बगल में नवजोत सिंह सिद्धू बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक नवजोत सिंह सिद्धू मंत्र पढ़ने लगे। इतना ही नहीं इस दौरान वह अपने हाथों की उंगलियों के सहारे आंख मूंदकर कुछ बुदबुदाते नजर आए। यह वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स सिद्धू के मजे लेने लगे। हालांकि यह एक तथ्य है कि सिद्धू को करीब से जानने वाले लोग बताते हैं कि वे एक आध्यात्मिक व्यक्ति है। पूजा पाठ और योग में उनकी गहरी आस्था है। फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू का यह वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ यूजर इसे पंजाब मुख्यमंत्री के उम्मीवार के ऐलान से भी जोड़कर चटखारे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू शायद बहुत दुखी हैं।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान किया है। लुधियाना में बीती छह फरवरी को एक रैली के मंच से राहुल गांधी ने चरणजीत चन्नी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया था। नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों को उम्मीद थी कि चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ही उम्मीदवार होंगे लेकिन ऐसा ना हो सका।