गोवा में इस बार पूरे दमखम से चुनाव लड़ने के लिए उतरीं ममता बनर्जी ने शनिवार को वादा किया कि अगर राज्य में उनकी पार्टी यानी तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को हर महीने पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इस चुनावी वादे पर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने तंज कसा है और कहा है कि इसके लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।
पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘यहां गणित को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। गोवा के 3.5 लाख घरों में महिलाओं को हर महीने 5 हजार रुपये नगद देने से हर माह 175 करोड़ रुपये का खर्च होगा। यह एक साल में 2100 करोड़ रुपये होगा।’
चिदंबरम ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘यह गोवा जैसे राज्य के लिए ‘छोटी रकम’ है, जिसका मार्च 2020 तक कर्ज 23 हजार 473 करोड़ रुपये था। भगवान गोवा की रक्षा करें! या फिर यह कहा जाना चाहिए कि भगवान गोवा को बचाएं।
गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है लेकिन आगामी चुनावों में तृणणूल कांग्रेस भी पूरे जोरशोर से लड़ने का ऐलान कर चुकी है। तृणमूल कांग्रेस ने गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइजिनो फलेरो को पार्टी में शामिल करवाकर ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी ने घोषणा की है कि यह प्रदेश में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।