बेंगलुरु में शवों से पटे पड़े श्मशान घाट, शवदाह के लिए नहीं मिल रही जगह।
भारत में कोरोना का सितम बदस्तूर जारी है। अब तक लाखों घर कोरोना की चपेट में आकर उजड़ चुके हैं। हर रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। आलम यह है कि श्मशान घाटों में लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले हैं। बेंगलुरु में 7 श्मशान घाटों को कोरोना वायरस के मरीजों का अंतिम संस्कार करने के लिए चिह्नित किया गया था, लेकिन राजधानी में लाशों का इतना ढेर लग चुका है कि अब श्मशान घाट इन लाशों का बोझ उठाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। जगह न मिलने की वजह से लाशों को शहर के बाहर ग्रेनाइट की खान पर जलाया जा रहा है।