Tansa City One

पंजाब में भी ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, मिला पहला केस, स्पेन से लौटा था शख्स

0

देशभर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच, पंजाब में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। जी हां, पंजाब में इस महीने की शुरुआत में स्पेन से लौटे एक 36 वर्षीय व्यक्ति का ओमिक्रॉन परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में पंजाब में यह पहला ओमिक्रॉन मामला दर्ज कर लिया गया है। 

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह व्यक्ति 4 दिसंबर को भारत आया और इसके बाद पंजाब के नवांशहर में अपने रिश्तेदारों से मिलने गया। यहां आने पर व्यक्ति का कोरोना वायरस परीक्षण निगेटिव पाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि 12 दिसंबर को उसका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र ने बुधवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 85 और नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल संख्या 252 हो गई।

पंजाब में नाइट कर्फ्यू नहीं

वहीं, पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक की। अभी नाइट कर्फ्यू पर कोई निर्णय नहीं लिया है। पंजाब में ओमिक्रॉन का एक मामला आया था जिसमें से वह भी ठीक होकर घर चला गया है। चुनावों में हम केंद्र सरकार के दिए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। बुधवार को मुंबई शहर से ही कोरोना के 2510 नए केस सामने आए। इससे पहले मंगलवार को मुंबई शहर में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए थे। इस तरह महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए तीसरी लहर का डर और तेज हो गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech