Tansa City One

पेट्रोल के दाम पर आज फिर लगा आम आदमी को झटका

0

बढ़ती महंगाई आम लोगों के लिए लगातार बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. खाने-पीने की चीजों से लेकर ईंधन और रसोई गैस के दाम ने बजट बिगाड़ दिया है. आज (शनिवार, 17 जुलाई 2021) तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल का दाम बढ़ा दिया है. हालांकि, डीज़ल के भाव आज भी स्थिर हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीज़ल के भाव में इजाफा करना पड़ रहा है. आज चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का भाव 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा है. इसके बाद आज राजधानी दिल्‍ली में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 101.84 रुपये पर पहुंच गया है. डीज़ल का भाव अब भी 97.45 रुपेय प्रति लीटर पर है.

जुलाई में अब तक पेट्रोल के भाव में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है.

जबकि, डीज़ल 5 बार महंगा और एक बार सस्‍ता हो चुका है. इसके पहले जून और मई महीने में भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम में 16-16 बार बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि 4 मई के बाद से पेट्रोल और डीज़ल के भाव में बढ़ोतरी का दौर शुरू हुआ है. इसके बाद अब तक दिल्‍ली में पेट्रोल 11.44 रुपये और डीज़ल का भाव 09.14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुका है.

यहां मिल रहा देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल-डीज़ल

देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर और मध्‍य प्रदेश के अनुपपूर में मिल रहा है. गंगानगर में आज पेट्रोल का भाव 113.21 रुपये और डीज़ल 103.15 रुपये की दर से मिल रहा है. इसी प्रकार अनुपपूर में आज पेट्रोल का भाव 112.78 रुपये और डीज़ल का भाव 101.15 रुपये प्रति लीटर पर है.

इन राज्‍यों की राजधानी में 100 रुपये के पार है पेट्रोल

अब तक 17 राज्‍यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर या इससे ऊपर जा चुका है. ये राज्‍य राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, ओड़‍िशा, तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, पुड्डुचेरी , दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल है. भोपाल किसी भी राज्‍य की पहली राजधानी थी, जहां पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार पहुंचा था. इसके कुछ दिनों बाद ही जयपुर और मुंबई में भी पेट्रोल ने सेंचुरी मारी. अब इस लिस्‍ट में हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, थिरुवनंतपुरम, चेन्‍नई, दिल्ली और कोलकाता भी शामिल हो गए हैं.

कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव

पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है. आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंग.

शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं. खुदरा ईंधन के भाव नये रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच चुके हैं. ऐसे शहरों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech