Tansa City One

शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में जहरीली शराब का कहर, 4 लोगों की मौत; 8 लोगों की हालत गंभीर

0

शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। राज्य के दो अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब पीने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बोटाद के पुलिस अधीक्षक करणराज वघेला ने मीडिया जानकारी दी है कि जहरीली शराब पीने से जिले के एक गांव में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जहरीले कैमिकल को पानी के साथ मिलाया गया था। 

इसे ही शराब के नाम पर लोगों को बेचा गया। गांव में 4 अन्य लोगों की हालत गंभीर है। इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि एफएसएल टीम कैमिकल के बारे में पता लगा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि रविवार की रात जहरीली शराब पीने से कई लोग बीमार पड़ गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इस घटना की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है।

इसके अलावा अहमदाबाद के अकरू गांव में सोमवार को इसी तरह की एक घटना में युवक की मौत हो गई। अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने बताया कि कैमिकल मिले शराब को पीने से चार अन्य लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech