पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के हर दिन तेवर बदलते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को अपने एक ताजा बयान में सिद्धू ने कहा कि वह राहुल गांधी के फैसले को स्वीकर करेंगे कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा किसे बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ”मैंने राजनीति में पद के लिए नहीं बल्कि चीजों को बदलने के लिए कदम रखा हूं। पार्टी आलाकमान की इच्छा मेरी इच्छा है।” इंडिया टुडे को दिए अपने एक इंटरव्यू मेंउन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी के साथ रहेंगे, भले ही उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए या नहीं।
इससे पहले सिद्धू ने शुक्रवार को कहा था कि अगर पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर सही फैसला लेती है, तो कांग्रेस पंजाब में 70 सीटें जीत सकती है। पार्टी आलाकमान पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के सीएम चेहरे की बात तो सब कर रहे हैं लेकिन कोई ये भी 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है।
बताया जा रहा है कि सीएम रेस को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी सिद्धू से आगे चल रहे हैं। ऐसे में नाराज सिद्धू को मनाने के लिए पार्टी को परेशानी हो रही है। ये बात भी सामने आ रही है कि सिद्धू और चन्नी पर कांग्रेस पार्टी ढाई-ढाई साल सीएम पर फैसला ले सकती है।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी रविवार यानि 6 फरवरी को पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस लड़ाई में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने हैं।
सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे
राहुल गांधी के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी पंजाब में सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है। इस सर्वे में कांग्रेस ने प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों से राय जानने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर दो ही नामों पर तेजी से चर्चा चल रही थी। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में वरीयता नहीं दी जाएगी।