जम्मू और कश्मीर में आतंकियों पर करारा प्रहार जारी है। दो दिनों में यहां सुरक्षा बलों को कई बड़ी अहम कामयाबियां मिली हैं। शोपियां, अनंतनाग और बडगाम इन तीनों ही जिलों में सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर काबू पाई है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कई भाजपा नेताओं का हत्यारा भी ढेर हुआ है।
शोपियां में 2 आतंकवादी ढेर
सबसे पहले बात शोपियां की। पुलिस ने बताया कि शनिवार को यहां 2 अज्ञात आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। शोपियां के चौगम इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया था क्योंकि उन्हें साउथ कश्मीर में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि जल्दी ही यह सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बना कर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
5 भाजपा नेताओं का हत्यारा मारा गया
इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने एक खूंखार आतंकी को मार गिराया। इस मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। शहजाद प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का गुर्गा था। शहजाद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन नेताओं की हत्या, पार्टी से जुड़े 2 सरपंचों की हत्या और एक इंस्पेक्टर की हत्या का आरोप था। शहजाद को दक्षिण कश्मीर के मुमन्हल (अरवानी) इलाके में ढेर किया गया था। उसके पास से एक एके-47 भी बरामद की गई है।
जिंदा धराए लश्कर के आतंकवादी
शुक्रवार को ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले में बड़ा तलाशी अभियान भी चलाया। यहां के बीरवाह मुख्य बाजार में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था। स्थानीय पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने बीरवाह बाजार को घेर लिया था। इसी दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स यानी ओजीडब्ल्यू को हथियारों का जखीरा समेत गिरफ्तार किया गया। दोनों युवकों के पास एक बैग था। उस बैग में दो ग्रेनेड, एक एसॉल्ट राइफल, उसके दो मैगजीन और 30 कारतूस थे।