दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते एक दिन में देश के अंदर कोरोना के महज 5 हजार 326 नए मामले ही आए हैं। वहीं, इससे पहले सोमवार को यह आंकड़ा 6 हजार 563 था।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सिर्फ 79 हजार 97 ऐक्टिव केस ही रह गए हैं, जो कि कोरोना के कुल मामलों का सिर्फ 0.24 फीसदी ही है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3 करोड़ 47 लाख 52 हजार 164 मामले आ चुके हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 43 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 42 लाख 95 हजार 60 तक पहुंच गया है। हालांकि, पिछले एक दिन में कोरोना ने 453 लोगों की जान भी ली है।
देश में ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 170 ओमिक्रॉन मरीज हैं, जिनमें से अधिकांश या तो एसिम्पटोमैटिक हैं या फिर हल्के लक्षण वाले।