महाकुंभ नगर : संगम की रेती पर 13 जनवरी से शुरू होने वाले सनातन धर्म के सबसे आयोजन महाकुंभ क्षेत्र में अखाड़ों के आगमन के साथ ही सबसे कम हाईट वाले संन्यासी गोपाल गिरी उपाख्य गंगापुरी भी पहुंचे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस महापर्व की शान अखाड़ों के छावनी प्रवेश होते ही नागा संन्यासियों, संतों का संसार कुंभ मेला क्षेत्र में नजर आने लगा है। अखाड़ों से जुड़े नागा साधु संन्यासी अघोरी अब कुंभ नगरी पहुंचने लगे हैं और साधु संतों के अलग-अलग रंग नजर आने लगे हैं। इन्हीं साधु संतों के बीच सबसे कम लम्बाई के बाबा कुंभ मेला पहुंचे हैं। कुंभ मेला में कोई बाबा 7 फुट हाइट का है तो कोई पांच,कोई चार फीट के हैं, लेकिन बाबा गंगापुरी जिनकी हाईट महज 3 फुट 8 इंच है। सबसे कम हाईट वाले बाबा अपने को एक अजूबा संत कहते हैं।