केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरायण राणे ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का घर अवैध रूप से बनाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे उनका घर गिराने चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने मुंबई नागरिक निकाय के उस आरोप को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उनके जुहू बंगले में बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया गया है। इसके लिए नागरिक निकाय ने इसी साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री को नोटिस भी जारी किया था।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारायण राणे ने कई मुद्दों पर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कहने में शर्म आती है। समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से कहा, अगर बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते, तो वे उद्धव को कभी सीएम नहीं बनाते।’
बीजेपी नेता ने शनिवार को मुंबई में एक रैली के दौरान सीएम ठाकरे की संबोधन भी फर्जी करार दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका हिंदुत्व वह नहीं है जो घरों को जलाता है बल्कि वह है जो लोगों के घरों के चूल्हों को आग देता है। नारायण राणे ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि आपने कितने युवाओं को नौकरी दी है? आपने कितने घरों के चूल्हे जलाए हैं?
राणे ने कहा कि मुंबई में अब तक 75 फीसदी सीवेज का काम हो जाना चाहिए था, लेकिन काम नहीं कराया जा रहा है। इसका खामियाजा जनता को मानसून में भुगतना पड़ेगा। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। बता दें कि महाराष्ट्र में हिंदुत्व के मुद्दे पर पिछले कुछ हफ्तों से बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने है। शिवसेना बीजेपी पर राजनीतिक के लिए हिन्दुत्व का इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रहती है।