Tansa City One

क्या हुआ तेरा वादा..? पंजाब में अवैध रेत खनन पर केजरीवाल-भगवंत मान पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू

0

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में अवैध रेत खनन बेरोकटोक जारी है। केजरीवाल और भगवंत मान पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि ”आपके वादे का क्या हुआ? जब चुनाव से पहले कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद अवैध रेत खनन रोका जाएगा।” सिद्धू ने दावा किया कि गत एक महीने में रेत की कीमत दोगुनी हो गई है जिससे निर्माण सामग्री आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा, ‘‘एक ट्रॉली रेत की कीमत जो एक महीने पहले चार हजार रुपये थी वह बढ़कर नौ हजार रुपये हो गई है और यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। इसलिए निर्माण कार्य रूक गए हैं।’’

सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग कर ट्वीट किया, ‘‘अवैध खनन बेरोक टोक चल रहे हैं। सरकार क्या कर रही है? अरविंद केजरीवाल जी, रेत से 20 हजार करोड़ रुपये कहां हैं?’

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से हारने वाले सिद्धू ने एक वीडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें रेत का कथित तौर पर अवैध खनन दिख रहा है।

सिद्धू दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले साल लगाए गए आरोप का संदर्भ दे रहे थे। जिसमें केजरीवाल ने दावा किया था कि अनुमानत: 20 हजार करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन तत्कालीन कांग्रेस शासित पंजाब में हो रहा है।

केजरीवाल ने यह भी कहा था कि पंजाब की सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी अवैध रेत खनन को रोकेगी और ‘‘ये रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे।’’ उन्होंने यह बात महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने के चुनावी वादे का संदर्भ देते हुए कही थी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech