Tansa City One

अखिलेश यादव को हरा पाएंगे एसपी बघेल? जानें क्या कहता है एग्जिट पोल

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल्स (Exit Polls) का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है तो समाजवादी पार्टी (सपा) को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ेगा। इस बीच नजरें मैनपुरी की करहल सीट पर भी है जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोदी सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा गया गया था।

टाइम्स नाउ वीटो की ओर से किए गए सर्वे में अनुमान जताया गया है कि सपा के गढ़ करहल सीट पर अखिलेश यादव जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे। वहीं, एसपी सिंह बघेल को हार का सामना करना पड़ेगा। एग्जिट पोल का दावा है कि अखिलेश यादव को इस सीट पर 50-55 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। हालांकि, अंतिम नतीजा तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चलेगा। अखिलेस यादव जीत हासिल भी करते हैं तो नजरें मार्जिन पर भी होगी।

टाइम्स नाउ वीटो के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 225 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। सपा गठबंधन 151 सीटों पर कब्जा कर सकती है तो बसपा 14 सीटों पर सिमट सकती है। कांग्रेस को 9 सीटों से संतोष करना पड़ेगा तो अन्य के खाते में 4 सीट जा सकती है। बीजेपी को 39.38 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है तो सपा को 35.32 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है। बसपा को 13.38 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है तो कांग्रेस को 7.76 और अन्य को 4.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech