अच्छे से काम किया तो जलगांव से हमारे सांसद चुनकर आएंगे -संजय राउत

0

शिवसेना नेता सांसद संजय राऊत आज जलगांव के दौरे पर है।  संजय राऊत की मौजूदगी में जलगांव महानगर शिवसेना की समीक्षा बैठक हुई।  इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने शिवसैनिकों को महत्वपूर्ण सलाह दी।  सत्ता आई इसका मतलब मस्ती नहीं और सत्ता गई इसका मतलब शर्म नहीं करे। अच्छे से काम किया तो जलगांव से हमारे सांसद चुनकर आएंगे।

उन्होंने कहा कि पति विरोधी पक्ष नेता और पत्नी महापौर ऐसा योग वाली जलगांव महानगरपालिका देश की पहली महानगरपालिका होगी। शिवसैनिक सत्ता आई इसका मतलब ये नहीं कि मस्ती करे और सत्ता चली गई तो शर्म करे . ठीक से काम किया तो हमारे सांसद होंगे।  गुलाबराव पाटिल ने जिम्मेदारी ली है तो वह पूरा करेंगे। इन शब्दों में उन्होंने गुलाबराव की प्रशंसा की.

संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना के इन चार अक्षरों में चमत्कार है।  शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे के नाम को लेकर हम आगे जा रहे है. जलगांव में सत्ता बदलने के बाद वे नगरसेवक कहा से आये, कैसे आये यह महत्वपूर्ण हहि है।  आज जलगांव स्वर्णनगरी ढह गई है।  यह स्थिति बदलनी चाहिए।  जो सही तरह से मनपा चला सकती है वही राज्य चला सकते है।  मुंबई मनपा के बाद अब उद्धव ठाकरे राज्य चला रहे है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech