Tansa City One

कबतक रहेगा लॉकडाउन? कब होगी Unlock, जानिए क्या बताया है उद्धव ठाकरे

0

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया है कि एक जून के बाद भी लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी, लेकिन धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackrey)ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) जैसी पाबंदियों को एक जून के बाद भी बढ़ाया जाएगा और फिर बाद में धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से राज्य में अनलॉक (Maharashtra Unlock) के प्रक्रिया की शुरूआत की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ठाकरे ने मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting)के दौरान इस बाबत प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र में फिलहाल एक जून तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू हैं.

गुरुवार को दिए गए बयान में सीएम ठाकरे ने कहा है कि राज्य में संक्रमण दर के कम होने के बावजूद इस समय एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “राज्य के 10-15 जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है. इसके अलावा, राज्य में कोरोना की वजह से ब्लैक फंगस संक्रमण (Black Fungus In Maharashtra) का भी खतरा है.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हालांकि महाराष्ट्र में आज कोरोना के संक्रमितों की दैनिक मामलों की संख्या कम हो गई है और पिछले साल सितंबर में दर्ज की गई संख्या तक पहुंच गई है. लेकिन हमें अब भी काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जैसी पाबंदियां एक जून को एक साथ नहीं हटाई जाएंगी.

ठाकरे ने कहा, “महाराष्ट्र में पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से कुछ समय बाद अनलॉक की रियायत दी जाएगी. ऐसा करने से ही कोरोना के संक्रमण और ब्लैक फंगस की समस्या से राहत मिल सकती है.” सीएम ठाकरे बयान के अनुसार लॉकडाउन और अनलॉक के मुद्दे पर मंत्रिमंडल की हुई बैठक में विस्तार से चर्चा की गई है. बता दें कि राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अप्रैल महीने के मध्य में लागू की गई थी.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech