मैं ईडी और सीबीआई से लड़ रहा हूं और आप मुझसे लड़ने की बात करते है ? यह कितना उचित है ? ऐसे सरकार कैसे चलेगी ? इस तरह के शब्दों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दवारा दिल्ली में तीव्र नाराजगी जाहिर करने के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को दिल्ली बुलाकर स्पष्ट शब्दों में समझाए जाने की खबर सामने आई है।
लगातार स्वबल की भाषा बोल रहे पटोले को दिल्ली में हाई कमान ने तुरंत बुलाया है। पार्टी के प्रभारी और महासचिव एच के पाटिल और के सी वेणुगोपाल के साथ उनकी लंबी बैठक चली। इस बैठक के पीछे मुख्यमंत्री ठाकरे दवारा व्यक्त की गई नाराजगी थी। मुंबई में ठाकरे ने पार्टी के नेता बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण से अपनी भावना व्यक्त की थी।
उन्होंने कहा था कि सरकार में शामिल मंत्री और अपने तीनों दलों के नेताओं के पीछे सीबीआई और ईडी लगाया जा रहा है। ऐसे में जनता में तीनों दलों के साथ होने का संदेश कैसे जाएगा ? यह सीधा सवाल ठाकरे ने दोनों नेताओं से किया था। इन दोनों नेताओं ने इस विषय पर एच के पाटिल से बात की। इसके बावजूद पटोले दवारा स्वबल का नारा जारी रहने पर ठाकरे ने सीधे दिल्ली में सोनिया गांधी से संपर्क किया। इसके बाद तेज़ी से घटनाक्रम बदला है।
वेणुगोपाल ने नाना पटोले और एच के पाटिल को तुरंत दिल्ली बुलाया। सोनिया गांधी की तीव्र नाराजगी के बारे में दोनों नेताओं ने पटोले को बताया। इसके बाद पटोले ने यू टर्न लिया। पटोले को एकजुट होकर काम करने के लिए समझाया गया है।
Edited By : Rahanur Amin Lashkar