महाराष्ट्र में नहीं होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, जून में घोषित होगी रिजल्ट,
महाराष्ट्र में 10वीं के रिजल्ट जून में घोषित किए जाएंगे।महाराष्ट्र में 9वीं और 10वीं के इंटरनल परीक्षाओं के आधार पर 10वीं बोर्ड के रिजल्ट निर्धारित किए जाएंगे.
कोरोना महामारी को लेकर कई राज्यों समेत सीबीएसई तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. वहीं, अब महाराष्ट्र में भी इसकी घोषणा की गई है. राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि, इस बार महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी।
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ट्वीट के जरिए बताया, इस साल 10वीं की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी।
इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि 9वीं और 10वीं के इंटरनल परीक्षाओं के आधार पर 10वीं बोर्ड के रिजल्ट निर्धारित किए जाएंगे. परीक्षा का परिणाम जून के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा. जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे वह बाद में लिखित CET परीक्षा दे सकते हैं.
इसके अलावा महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने पहली से 12वीं तक के उन छात्रों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है, जिन बच्चों ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है.