महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दसवीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में जो दसवीं के विधार्थी इससे पहले एलिमेंट्री व इंटरमिजियट ड्रॉइंग ग्रेड पास कर चुके है। उन विधार्थियों को बोर्ड के प्रचलित पॉलिसी के अनुसार अतिरिक्त अंकों के लिए पात्र माना गया है। महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग दवारा सरकार का निर्णय घोषित किया गया है।
सिर्फ इस वर्ष के लिए छूट
एलिमेंट्री ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा पास लेकिन कोरोना की वजह से इंटरमिजियट ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा में नहीं बैठे विधार्थियों को एलिमेंट्री ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा में मिले ग्रेड के आधार पर 2020-21 में 10वी परीक्षा में अतिरिक्त अंक की छूट दी जाएगी।
सरकार का निर्णय क्या है
राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप की वजह से विधार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से एलिमेंट्री व इंटरमिजियट ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा 2020 का आयोजन नहीं करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष आया था। इसके अनुसार सरकार का निर्णय 26 मार्च 2021 को जारी किया गया।
2020-21 के शैक्षणिक वर्ष के लिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दवारा आयोजित होने वाले माध्यमिक स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा रद्द कर दी गई है। स्कूली प्रमाणपत्र परीक्षा का मूल्यांकन सरकार और बोर्ड के पॉलिसी के अनुसार है। अन्य अंकों का लाभ प्रचलित सिस्टम के अनुसार देने को मंजूरी दी गई है। कोरोना की वजह से इंटरमिजियट ड्रॉइंग ग्रेड की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होने की वजह से 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के लिए एलिमेंट्री ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा में मिले ग्रेड के आधार पर 2020-21 की 10 वी परीक्षा में अतिरिक्त अंक की छूट दी जाएगी।