महाराष्ट्र में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने 7 जून को मुंबई में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। उधर, रेल मंत्री और राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक अश्विनी वैष्णव ने रविवार को राज्य के भाजपा नेताओं के साथ बैठक की।
शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि एमवीए के सभी चार उम्मीदवार आराम से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा, ‘चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे नहीं पता कि भाजपा में तीन उम्मीदवार उतारने की हिम्मत कहां से आ रही है।’
महाराष्ट्र से छठी राज्यसभा सीट के लिए चुनावी मुकाबला भाजपा के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है। राज्य से कुल छह सीट के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा ने तीन, शिवसेना ने दो और कांग्रेस व एनसीपी ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं।
कांग्रेस बोली 10 जून को चलेगा पता
कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में मंत्री सतेज पाटिल ने मीडिया से कहा कि 10 जून को स्पष्ट हो जाएगा कि कितने विधायक एमवीए के साथ हैं। सू्त्रों के मुताबिक, चुनाव होने तक शिवसेना (55), एनसीपी (52) और कांग्रेस (44) के सभी विधायक मुंबई में एक साथ रहेंगे। चार प्रमुख दलों के अलावा राज्य विधानसभा में निर्दलीय और छोटे दलों के 25 विधायक हैं।
बीजेपी ने सेट किया पूरा प्लान
उधर, दक्षिण मुंबई स्थित भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में हिस्सा लेने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने कहा कि चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए, क्योंकि वह कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथकवास में हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को अपने विवेक के अनुसार मतदान करना चाहिए।