महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट करने के राज्यपाल के आदेश को शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु की ओर से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आदेश के खिलाफ अर्जी दाखिल की गई है। शिवसेना की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रखेंगे। खबर है कि इस मामले की तत्काल सुनवाई हो सकती है।
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सत्तारूढ़ दल शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। खबर है कि पार्टी की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश होंगे। पार्टी सांसद संजय राउत ने हालिया घटनाक्रम को लेकर कहा था कि संविधान की ‘धज्जियां’ उड़ाई जा रही हैं।शिवसेना सांसद संजय राउत ने फ्लोर टेस्ट को कानून के खिलाफ बताया है। उन्होंने इस पूरे मामले का विरोध करने की बात कही है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि पार्टी फ्लोर टेस्ट के खिलाफ अदालत का रुख कर सकती है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के लिए सचिव को पत्र लिखा है।