Tansa City One

एकनाथ शिंदे समर्थक MLAs का फिर बढ़ेगा ग्राफ, आज 54 पहुंच सकता है आंकड़ा

0

महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम हो सकता है। एक ओर जहां 40 से ज्यादा शिवसेना विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से दम भर रहे हैं। उन्होंने ‘राष्ट्रीय दल’ का जिक्र कर चर्चाएं तेज कर दी हैं। वहीं, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार सरकार और शिवसेना बचाने की जुगत में हैं। फिलहाल, महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी है। इस पूरे सियासी घटनाक्रम की पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ…

गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने कहा, “पूर्व में कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या एनसीपी, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वह उनसे कभी नहीं मिले। अगर आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक विधायक के परामर्श से कोई अधिकारी नियुक्त नहीं किया जाता है। यह बात हमने उद्धव जी से कई बार कही लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया

एकनाथ शिंदे के साथ 46 विधायकों के होने की खबर है। इनमें 37 विधायक शिवसेना के हैं। जबकि, निर्दलीय के मामले में यह आंकड़ा 9 का है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आज 3 और शिवसेना विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। साथ ही 5 निर्दलीय विधायक भी शिंदे कैंप के साथ जुड़ सकते हैं। इस लिहाज से शिंदे के समर्थक विधायकों की संख्या 54 पर पहुंच सकती है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech