Tansa City One

पत्रकारिता जगत की एक ख्यातिप्राप्त हस्ती की निधन

0

बहुत ही हृदय विदारक समाचार है, पत्रकारिता जगत की एक ख्यातिप्राप्त हस्ती उत्तरप्रदेश की भदोही निवासी
पंडित रविशंकर मिश्रा विगत 15-20 दिनों से कोरोना से जंग लड़ते हुए 3/5/2021 को सुबह सुबह जीवन का जंग हार बैठे।

रविशंकर मिश्रा पत्रकार जगत की एक उम्दा चेहरा थे, कई अखबारों में अपनी उम्दा पत्रकारिता का छाप छोड़ गए हैं। उन्होंने दिल्ली की चौथी दुनिया अखबार को मुंबई शहर में अच्छी पहचान दिलवाई, आख़िर में वो महानगर मेल पेपर के संपादक के रूप में कार्यरत थे।

दैनिक दक्षिण मुंबई की लॉन्चिंग में भी वो कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंन दैनिक दक्षिण मुंबई अखबार को मुंबई औऱ उपनगर में अपनी उम्दा पत्रकारिता के दम पर लोगों के बीच में अलग छाप छोड़ी, जो आज भी लोग याद करते हैं।

पत्रकारिता के साथ साथ अपने परिवार औऱ मित्रों संग बहुत अच्छा संबंध बनाए रखे थे। औऱ वो पूजा पाठ में भी उतना ही जोड़े थे जैसे साधु पंडित की तरह। खैर ईश्वर को शायद यही मंजूर था। एक परम पवित्र आत्मा श्री नारायण के चरणों में विलीन हो गई है।
भगवान श्री नारायण हरि विष्णु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को शक्ति प्रदान करें।
दैनिक दक्षिण मुंबई की तरफ से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।

राहनुर आमीन लश्कर – मीडिया हेड

 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech