Tansa City One

मलाड इलाके में एक 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने से अब तक 11 लोगों की मौत, कई घायल

0

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई के वेस्‍ट मलाड इलाके में स्थित एक 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा हुआ अब तक 11 लोगों की मौत, कई घायल

मुंबई (Mumbai) में जहां मानसून आने से तेज बारिश के कल यानि बुधवार को महानगर का जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया, वहीं रात में करीब पश्‍चिम मलाड (Malad West) इलाके में स्थित एक 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने (Building collapsed ) से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लोग घायल हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बृहन्‍मुंबई महानगर निगम ( BMC) की टीमें बचाव और राहत कार्य में लगीं हुई हैं. करीब 15 लोगों को बचाया गया है. बीएमसी ने बताया कि तलाशी और बचाव कार्य जारी है.

मुंबई में बिल्डिंग ढहने का हादसा मलाड वेस्‍ट के न्‍यू कलेक्‍टर कंपाउंड इलाके में हुआ है.

बचाव कार्य जारी: बीएमसी
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया जो बिल्डिंग ढही है उसके पास की खतरनाक स्थिति वाली तीन बिल्‍डिंगों भी खाली करा लिया गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम
(बीएमसी) बचाव कार्य जारी ने कहा है कि बचाव कार्य जारी है.

महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा लिया गया
मुंबई के जोन 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर ने रात में बताया था कि महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है. लोगों को बचाने के लिए टीमें यहां मौजूद हैं.

मुंबई में मानसून ने दी दस्तक, भारी बारिश के बाद जल भराव, बारिश का रेड अलर्ट
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दी और पहले ही दिन भारी बारिश से देश की वित्तीय राजधानी तथा
उसके उपनगरों में कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़क यातायात के साथ ही लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर तथा रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech