Tansa City One

मुंबई नाव हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का ऐलान

0

नई दिल्ली : मुंबई नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। साथ ही हादसे में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50000 रुपये की मदद राशि देने का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार रात एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मुंबई में नाव हादसा बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई बंदरगाह पर बुधवार शाम को हुई नाव दुर्घटना इंजन परीक्षण के दौरान नौसेना के एक जहाज के टकराने से हुई थी, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। गेटवे ऑफ इंडिया से पर्यटकों को लेकर एलिफेंटा द्वीप जा रही दुर्घटनाग्रस्त नाव से अब तक 99 लोगों को बचाया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्य में नौसेना के चार हेलीकॉप्टरों, नौसेना के 11 जहाजों, एक तटरक्षक नाव और समुद्री पुलिस की तीन नावों को लगाया गया है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech