Tansa City One

आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज’ हुई रिलीज

0

मुंबई – आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ को जैसे ही गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिली, मेकर्स ने फौरन इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया। आप इसे आज और अभी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 21 जून को ही हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इसपर लगी रोक को हटा दिया। फैसला सुनाने से पहले जज ने फिल्म देखी और कहा कि इसमें किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले सीन्स नहीं हैं। नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार शाम को अनाउंस कर दिया गया कि जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ अब स्ट्रीम हो रही है। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर 14 जून से पहले से ही बवाल मचा हुआ था और यही वजह थी कि इस पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन अब रास्ता साफ होते ही इसे रिलीज कर दिया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech