Tansa City One

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के नए घर में पड़े बिटिया राहा के नन्हे पांव

0

मुंबई – आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मंगलवार को अपनी बिटिया राहा के साथ नए घर का दौरा करने पहुंचे। मुंबई के बांद्रा में करीब 250 करोड़ रुपये में तैयार हो रहे इस नए घर में अभी काम चल रहा है। आलिया और रणबीर अक्सर काम का जायजा लेने के लिए इसका दौरा करते रहते हैं। इस बार वो राहा को गोद में लेकर पहुंचे, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर का ये घर जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया अपनी बेटी राहा के साथ इस साल दिवाली का त्योहार नए घर पर मनाएंगे। इससे पहले तीनों अपना नया घर देखने पहुंचे। उनके साथ आलिया की सास नीतू कपूर भी थीं। आलिया और रणबीर की बेटी राहा एक बार फिर अपने क्यूट एक्सप्रेशंस को लेकर चर्चा में हैं। कोई उनके हाव-भाव की तुलना ऋषि कपूर से कर रहा है तो कोई बोल रहा है कि बच्ची ने घर देखकर मस्त रिएक्शन दिया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech