दरअसल राहुल गांधी ने सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर निशाना साधा था.
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सांरग ने कोविड वैक्सीनेशन पर राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने आज शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अक्ल नहीं आई है.
दरअसल राहुल गांधी ने सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर निशाना साधा. उन्होंने आज एक ट्वीट में कहा, ‘माइंड द गैप.’ राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ हैशटैग भी लगाया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘वेयर इज द वैक्सीन (वैक्सीन कहां है).’
राहुल गांधी ने अपने दावों के समर्थन में संचयी टीकाकरण ट्रैकर का एक ग्राफिक्स भी शेयर किया. इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा था कि जुलाई आ गई है, लेकिन टीके नहीं आए हैं, भाजपा ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी 1970 में पैदा हुए और 2021 आ गया पर उन्हें अक्ल नहीं आई.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में करोड़ो लोगों को वैक्सीन लग गई और उन्हें दिख ही नहीं रहा कि वैक्सीन आई या नहीं आई और लगी या नहीं लगी. दूसरे के बयान को बोल देना और दूसरे के लिखे ट्वीट को ट्वीट कर देना उनकी आदत है.
शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री विश्वास सांरग ने आगे कहा कि आज निश्चित हुआ है कि दूसरी डोज को प्राथमिकता दी जाएगी. 10 लाख का आंकड़ा हम लगभग रोज पार कर रहे हैं. 1 जुलाई को भी हमने 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई.