Tansa City One

नक्सलियों ने भाजपा के एक और नेता काे उतारा माैत के घाट

0

बीजापुर, 11 दिसंबर । जिले के कुटरु थाना क्षेत्र के ग्राम सोमनपल्ली में नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने मंगलवार की देर रात अपहरण करने के बाद भाजपा नेता मांडो राम कुड़ियाम की हत्या कर दी। इसके बाद उनका शव गांव के पास फेंक दिया। नक्सलीमुखबिर के शक में सप्ताहभर में पांच लाेगाें की हत्या कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार कुटरु थाना के ग्राम सोमनपल्ली निवासी मांडो राम कुड़ियाम भाजपा से जुड़े थे। मंगलवार की देर रात सादे कपड़े में नक्सली इनके घर पहुंचे और परिवारवालों के सामने ही अपहरण कर उन्हें जंगल की तरफ लेकर गए। नक्सलियाें ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकाे गला घोंटकर मार डाला। हत्या के बाद उनका शव को गांव के पास लाकर फेंक दिया और मौके पर एक पर्चा भी फेंका। इस पर्चे में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में लिखा है कि यह पुलिस के लिए काम कर रहा था, समझाइश दी नहीं माना, इसलिए मौत की सजा दी गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में सप्ताहभर के अंदर भाजपा के कार्यकर्ता और दाे पूर्व सरपंचों की हत्या कर चुके हैं। इसके एक आंगनबाड़ी सहायिका को उसके पुत्र के सामने ही दिया था। एक अन्य घटना में नक्सली गांव से दंपति को किडनैप कर ले गए और पति की बेदम पिटाई की और उसकी पत्नी की हत्या कर दी।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech