Tansa City One

21 साल बाद केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड को बनाया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन

0

भारत की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड बना WTC का ‘चैंपियन’

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का चैंपियन न्यूजीलैंड बन चुका है। न्यूजीलैंड ने साउथेंप्टन में हुए मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने नाबाद 95 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर न्यूजीलैंड को 21 साल बाद आईसीसी खिताब दिलाया।

न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब भी उन्होंने फाइनल में भारत को मात दी थी।न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के लिए टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे बल्लेबाजी करने उतरे हैं। दोनों ने संभलकर शुरुआत की और दूसरे सत्र के अंत तक विकेट नहीं जाने दिया। हालांकि, आखिरी सत्र में लाथम को पारी के 14वें ओवर में आर अश्विन ने 9 रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद कॉनवे ने कप्तान केन विलियमसन के साथ पारी को संवारने की कोशिश की। हालांकि, वह भी अश्विन के स्पिन ट्रैप में फंस गए। कॉनवे ने 18वें ओवर में अश्विन के खिलाफ 19 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। तो यह न्यूजीलैंड के लिए एक और झटका था।

इससे पहले भारत की दूसरी पारी 73 ओवर में 170 रन पर समाप्त हुई, जिससे न्यूजीलैंड के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। कोई और 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड की ओर से टीम साउथी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने 3, काइल जैमीसन ने 2 और नील वैगनर ने 1 विकेट लिया।

Edited By : Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech