Tansa City One

IND vs SL: विराट कोहली के अलावा ये दो खिलाड़ी भी खेल रहे हैं 100वां मैच, जानें नाम

0

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट है, मगर क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के अलावा इस मुकाबले में दो और ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपना 100वां मैच खेल रहे हैं? शायद नहीं। ये दो खिलाड़ी हैं हनुमा विहारी और श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा। ये दोनों ही अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 100वां मैच खेल रहे हैं।

हनुमा विहारी और धनंजय डी सिल्वा का शानदार रहा है रिकॉर्ड

हनुमा विहारी ने इस मैच से पहले 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 55.89 के शनदार औसत से 7713 रन दर्ज है। वहीं बात धनंजय डी सिल्वा के करियर की करें तो इस खिलाड़ी ने इतने ही मैच में इस खिलाड़ी ने 6474 रनों बनाने के साथ 25 विकेट लिए हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर तीन पर हनुमा विहारी को मौका दिया है। अभी तक विहारी इस स्थान पर अच्छी बल्लेाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 35 रन बना लिए हैं।

भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

वहीं बात विराट कोहली की करें तो वह भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस सूची में सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट के साथ टॉप पर हैं, उनके बाद राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), ईशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) ने सबसे अधिक मैच खेले हैं।

बात भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले की करें तो पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के विकेट के नुकसान पर टीम ने 109 रन बनाकर सेशन अपने नाम किया। रोहित 29 और मयंक 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं बात कोहली की करें तो वह 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech