क्रिकेट में ऐसा शायद ही पहले कभी देखा हो आपने कि किसी टीम ने डीआरएस लिया हो, उसका रिव्यू गलत साबित हुआ हो, फिर भी उसके खाते में पहले जितने ही रिव्यू बचे रह जाएं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जब विराट कोहली के कहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू ले लिया, लेकिन रेस्टन चेज इसके बाद भी क्रीज पर डटे रहे और भारत का रिव्यू भी बेकार नहीं गया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी ऐसा हुआ क्यों।
वेस्टइंडीज पारी का आठवां ओवर रवि बिश्नोई फेंक रहे थे, ओवर की पांचवीं गेंद पर काफी ड्राम देखने को मिला। मजेदार बात यह थी कि उस दौरान मैदान पर खिलाड़ियों और अंपायर के बीच जो कुछ बात हुई वह स्टंप माइक में कैद हो गई। पांचवीं गेंद स्टंप से थोड़ी बाहर थी और भारत की ओर से आउट की अपील हुई, वहीं अंपायर ने इसको वाइड गेंद करार दे दिया।
रोहित ने कहा ये वाइड किधर दे रहा है यार…। बिश्नोई रोहित को रिव्यू लेने के लिए कन्विन्स करने की कोशिश कर रहे थे, तभी विराट बीच में आए उन्होंने कहा कि दो आवाज आई है। विराट ने कहा, ‘मैं बोल रहा हूं रिव्यू ले ले।’ रोहित ने विराट की बात नहीं टाली और रिव्यू ले लिया, तभी अंपायर ने स्टंपिंग के लिए रिव्यू ले लिया और भारत का रिव्यू इसी वजह से बच गया। गेंद पैड से लगकर गई थी तो ऐसे में वाइड गेंद नहीं दी गई।