Tansa City One

चेन्नई से हारकर बडी़ बात बोल गए मुंबई के कप्तान कीरोन पोलार्ड

0

IPL 2021 के सेकंड लेग की शुरुआत हो गई है. और इसके पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. चेन्नई ने मैच में बेहद तगड़ी वापसी करते हुए मुंबई को 20 रन से मात दी.

मुंबई की इस हार के बाद उनके कप्तान कायरन पोलार्ड ने अपनी टीम की डेथ बोलिंग को हार का कारण बताया.

गेंदबाजी के साथ-साथ पोलार्ड ने टीम की बल्लेबाजी को भी निशाना बनाया. पोलार्ड का कहना है कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने भी वही गलतियां की जो चेन्नई के बल्लेबाजों ने की थीं. मैच के बाद हुई प्रजेंटेशन में पोलार्ड ने कहा,

‘हम चीजों को अलग और बेहतर ढंग से कर सकते थे. 20 रन से हारना, मुझे लगता है कि यही सबसे बड़ा कारण रहा. हमने आखिरी ओवर्स में कुछ ज्यादा ही रन दिए. उनके बल्लेबाजों ने लगातार मोमेंटम को बनाए रखने की कोशिश की जो हमारे बल्लेबाज नहीं कर पाए.’

पोलार्ड ने बल्लेबाजी के दौरान उनकी टीम में साझेदारी न बन पाने को भी हार का कारण बताया और कहा,

‘हमे साझेदारियां बनानी चाहिए थीं. हमें चेन्नई की टीम के बल्लेबाजों की गलतियों से सीखना चाहिए था. हमें पॉवरप्ले में बहुत ज्यादा विकेट्स नहीं खोने थे. हमारे किसी एक बल्लेबाज को अंत तक खड़े रहने की जरूरत थी.

हमारे कुछ बल्लेबाज खुद अपने विकेट देकर आए. बेहद साधारण शॉट खेलकर. हम इस स्तर पर ये सब नहीं कर सकते, लेकिन अभी भी हमारे पास छह मैच और बचे हैं.’

मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत बेहत ख़राब हुई. टीम ने पांच रन पर तीन विकेट गंवा दिए और 24 रन पर चौथा भी. यहां से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला. रुतुराज ने 58 गेंदों में 88 और जडेजा ने 33 गेंदों में 26 रन बनाए. जबकि ड्वेन ब्रावो ने अंत में आकर आठ गेंदों में ताबड़तोड़ 23 रन ठोके.

जवाब दी उतरी मुंबई की शुरुआत भी ख़राब ही रही. मुंबई ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए जिसके बाद उनकी टीम लय ही नहीं पकड़ पाई. सौरभ तिवारी ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन मैच नहीं जिता पाए. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट ब्रावो ने लिए. IPL का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 20 सितंबर को होगा.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech