Tansa City One

रणबीर कपूर ने पहले से कर ली है प्लानिंग, फ्लॉप फिल्में बच्चों को दिखाएंगे, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

0

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी लाइफ की नई शुरुआत के लिए काफी एक्साइटेड है। वह और आलिया भट्ट पैरेंट्स बनने वाले हैं। बता दें कि रणवीर को बॉलीवुड में 15 साल हो गए हैं। इस टाइम पीरियड में रणबीर ने कई हिट और कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। हालांकि रणबीर को अपने फेलियर से फर्क नहीं पड़ता। रणबीर का अब कहना है कि वह अपने बच्चों को इससे छिपाएंगे नहीं। रणबीर का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे उन्हें पापा ही कहें। इसके साथ ही रणबीर ने कहा कि वह इस नए रिलेशनशिप को लेकर एक्साइटेड और थोड़े नर्वस हैं

बच्चों को सभी फिल्में दिखाऊंगा

बता दें कि रणबीर ने अपने करियर की शुरुआ साल 2007 में आई फिल्म सावंरिया रिलीज हुई थी। वह फिर लास्ट साल 2018 में रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक संजू में नजर आई थीं। अब रणबीर की फिल्म शमशेरा और ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। रणबीर ने कहा कि वह हमेशा अपने किरदारों को बेहद सोच-समझकर चुनते हैं। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे मैं किसी की तरह बनूं या किसी के एंटरटेनमेंट के लिए। ऐसी मेरी पर्सनैलिटी है। मुझे अपनी किसी भी फिल्मों को लेकर कोई शर्म नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी किसी भी फिल्म को अपने बच्चों से छिपाने वाला हूं। मुझे फेलियर मिले और वह भी सक्सेस की तरह जरूरी है। मैं चाहता हूं कि वह फिल्म देखकर कहें कि पापा ये बुरी फिल्म है या अच्छी फिल्म है। पापा आपकी फिल्म से मजा आया। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech