Tansa City One

भारत-पाकिस्तान के बीच होनी चाहिए टेस्ट सीरीज?

0

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा टेस्ट सीरीज शुरू होने से टेस्ट क्रिकेट को बहुत बढ़ावा मिलेगा। भारत और पाकिस्तान करीब एक दशक से आपस में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल पाया है, इसकी वजह राजनीतिक तनाव है। इसी कारण से जब ये दोनों टीमें किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलती हैं तो उनका मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए इतना बड़ा होता है। ‘क्लब प्रेयरी फायर’ पॉडकास्ट के एक एपिसोड में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित से पूछा – ‘क्या आपको नहीं लगता कि भारत का पाकिस्तान के साथ नियमित रूप से खेलना टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार होगा?’

रोहित ने माइकल वॉन की बात का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान एक अच्छी टीम है, उनकी गेंदबाजी लाइन-अप शानदार है, अगर हम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलें तो बहुत अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। आखिरी बार दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 2007-08 में हुई थी।’ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने आगे कहा, ‘हां, मैं (पाकिस्तान के खिलाफ खेलना) पसंद करूंगा, यह दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला होगा। हम उन्हें आईसीसी ट्रॉफी में तो खेलते ही हैं, मैं सिर्फ क्रिकेट की बात कर रहा हूं, बेहतरीन मुकाबला होता है, तो फिर क्यों नहीं?’।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech