Tansa City One

ये खिलाड़ी हैं दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज – फखर जमां

0

पाकिस्तानी दिग्गज फखर जमां ने बुमराह, स्टार्क और अफरीदी को सबसे मुश्किल गेंदबाज नहीं बल्कि इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. फखर ने ऑर्चर को लेकर बात की और कहा, मेरे लिए जोफ्रा सबसे खतरनाक गेंदबाज थे. उसकी स्विंग गेंदबाजी मुझे काफी परेशान करती थी. मैंने अब तक अपने करियर में जितने भी गेंदबाज का सामना किया है, उसमें मुझे जोफ्रा ऑर्चर सबसे खतरनाक नजर आए हैं.”

फखर जमां ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि, इस बार 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाक मैच में पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी है. हमने हाल के समय में अच्छा परफॉर्मेंस किया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ये भी कहा कि, “मुझे दुबई में खेलने का अच्छा अनुभव है और उम्मीद है कि भारत के खिलाफ हम यहां जीत जाएंगे.”

बता दें कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ फखर जमां ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और भारत को फाइनल हराने में अहम भूमिका निभाई थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

दूसरी ओर भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं.

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech