Tansa City One

विराट कोहली को अब भी नहीं मिला आराम, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आज टीम का ऐलान!

0

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली ने आराम मांगा था, हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें अभी रेस्ट नहीं दिया है और उन्होंने इस मामले को टीम मैनेजमेंट पर छोड़ दिया है। टीम कॉम्बिनेशन को परखने के लिए कोच राहुल द्रविड़ के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए आज संभवत: टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। 

खराब फॉर्म के चलते विराट कोहली का टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कोहली ने एक बार फिर ब्रेक के लिए कहा था, लेकिन टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोटर्स से कहा, ‘अगर खिलाड़ी आराम चाहता है तो आप मना नहीं कर सकते हैं। हालांकि यह उनके लिए सही नहीं , जो फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन विराट को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। टीम की घोषणा करने से पहले हम कोच और कप्तान से बात करेंगे।’

विराट कोहली के आराम को लेकर कई क्रिकेटरों ने आलोचना की है। कपिल देव तो उन्हें टीम से बाहर करने तक की बात कह चुके हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए जबकि तीसरे टी20 में उनके बल्ले से केवल 11 रन ही निकल पाए थे। भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर 29 जुलाई से 7 अगस्त तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। उससे पहले टीम 22 से 27 जुलाई तक तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech