Tansa City One

कौन हैं भारत का 360 डिग्री प्लेयर, जानिए

0

क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने खेला हुआ हैं. हालांकि उनका कोई एक एरिया ही पसंदीदा होता है और वह उसी एरिया में शॉट्स लगाकर जमकर रन बनाते हैं. हालांकि कुछ क्रिकेटर ऐसे भी है, जो मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाते हैं. जो 360 डिग्री प्लेयर है और मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलकर रन बटोरते हैं.

डीविलियर्स के पास है 360 डिग्री प्लेयर की उपाधि

एबी डीविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से ही पहचाना जाता है. इस नाम से उन्हें इसलिए पहचाना जाता है, क्योंकि वह मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलकर रन बटोरते हैं. हालांकि अब यह दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चूका है, लेकिन आईपीएल व अन्य टी-20 लीग में एबी अब भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की शानदार औसत से 8765 रन बनाये हुए हैं. वहीं उन्होंने अपने 228 वनडे मैचों के करियर में 53.50 की शानदार औसत से 9577 रन बनाये हुए है. एबी डीविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. जिसमे उन्होंने 26.12 की औसत से 1672 रन बनाये हुए हैं.

संजय बांगड़ ने केएल राहुल को बताया भारत का 360 डिग्री प्लेयर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इसी बीच एक बड़ा बयान दिया है, जिसमे उन्होंने भारत के 360 डिग्री प्लेयर के बारे में बताया है. उनका मानना है कि भारत में केएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज है, जो मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर कहे जा सकते हैं.

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी मैदान के चारों तरफ रन बनाते हैं, वह जितना अच्छा विकेट के सामने खेलते हैं. उतना ही अच्छा वह विकेट के पीछे भी खेलते हैं. एबी के बाद अगर कोई खिलाड़ी मैदान के चारों तरफ सबसे अच्छा खेलता है, तो वह केएल राहुल ही है.

संजय बांगर ने अपने बयान में कहा, ‘हर कोई एबी डीविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर बोलता है. मैं केएल राहुल को भारत का मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर कहना चाहूंगा.’

Edited By : Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech