Tansa City One

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन है बेहतर खिलाड़ी? खुद ‘क्रिकेट के भगवान’ ने दिया जवाब

0

सचिन तेंदुलकर का भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। क्रिकेट फैंस के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी दिग्गज सचिन तेंदुलकर के फैन हैं। टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों की तरह ही भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की जोड़ी को कई बार फैंस ने मैदान पर एक साथ खेलते हुए देखा है। लेकिन इस बीच ये डिबेट भी रहती थी कि क्या विराट कोहली दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बेहतर खिलाड़ी हैं? क्या वह एक दिन सचिन तेंदुलकर से रिकॉर्ड के मामले में आगे निकल जाएंगे। खासकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में। 

सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वर्तमान में विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं। उन्होंने 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है। कोहली के लिए सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ना अब मुश्किल लग रहा है लेकिन वह उनके नजदीक जरूर पहुंच सकते हैं। 

विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर में से कौन बेहतर खिलाड़ी है, इस डिबेट पर लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर ने अपने यूट्यूब चैनल पर तेंदुलकर का इंटरव्यू करते हुए पूछा, “बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी – सचिन या विराट?” 

इस पर सचिन ने जवाब देते हुए कहा, ”हम दोनों को एक टीम में रखना कैसा रहेगा?” 

सचिन ने 24 साल तक भारत के लिए 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 16 नवंबर 2013 को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जोकि उनके करियर का 200वां टेस्ट मैच था। सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड विराट के ही नाम है। सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 71 शतक हैं। वहीं विराट कोहली के नाम अभी तक 70 शतक है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech