Tansa City One

WTC फाइनल मुकाबलें में खलल डाल सकती हैं बारिश

0

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मुकाबले के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इंग्लैंड का मौसम फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो साउथम्पटन मे आज पूरे दिन बारिश के आसार हैं। 18 जून, शुक्रवार को साउथम्पटन में बारिश और आंधी तूफान के साथ मौसम ठंडा रहेगा यानि कि एजेस बाउल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच का पहला दिन धुल सकता है।

वैसे तो आईसीसी ने मैच ड्रॉ होने की स्थिति में 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है लेकिन जैसा कि नियमों में लिखा है रिजर्व डे का इस्तेमाल निर्धारित पांच दिनों के अंदर-अंदर तय ओवर पूरे ना होने पर ही किया जा सकेगा।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है और साउथम्पटन में कम से कम रविवार तक बारिश होने की आशंका है। ऐसे में मैच का एक बड़ा हिस्सा मौसम की वजह से प्रभावित हो सकता है यानि कि हार या जीत का नतीजा निकालने में मुश्किल खड़ी हो सकती है क्योंकि अगर पांच में से दो दिन भी बारिश की वजह से रद्द होते हैं तो टेस्ट मैच की नतीजा ड्रॉ की ओर झुक जाएगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech