Tansa City One

विदेशों ने जीता कोरोना से जंग, बाजारों और समुद्री बीचों पर नए साल के जश्न सा माहौल

0

कोरोना को हराकर अनलॉक हो रहे यूरोपीय देश, बाजारों और समुद्री बीचों पर नए साल के जश्न सा माहौल, पढ़िये

दुनियाभर के लिए चुनौती बने कोरोनावायरस से निपटने में यूरोपीय देशों की सरकारों और लोगों ने कमाल का जज्बा दिखाया है। ज्यादातर देशों में अब लोग पहले की तरह ही सामान्य जीवन जी पा रहे हैं। यूरोपीय देशों में अब लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म की जा रही हैं, जिससे हर तरफ जश्न का माहौल है।

दुनियाभर के लिए चुनौती बने कोरोनावायरस से निपटने में यूरोपीय देशों की सरकारों और लोगों ने कमाल का जज्बा दिखाया है। स्पेन, इटली, ब्रिटेन समेत कई ऐसे देश हैं, जहां कोरोना महामारी के दौरान लगाई गई सख्त पाबंदियां कम कर दी गई हैं या तो फिर उन्हें लचीला बना दिया गया है। ऐसे में लोग भी बेहद खुश हैं और जमकर जश्न मना रहे हैं। यूरोपीय देशों के प्रमुख शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी उसी तरह का जश्न दिखाई दे रहा है, जैसा कि क्रिसमस या नए साल पर दिखाई देता है।

स्पेन में 17 से ज्यादा स्टेट से हटा कोरोना कर्फ्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेन में 17 से ज्यादा स्टेट में कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। अब यहां पर मास्क लगाने की अनिवार्यता भी खत्म की जा चुकी है। यही नहीं, लोगों को एक-दूसरे को गले लगाने की भी इजाजत है। पाबंदिया हटने के बाद स्पेन के समुद्र तटों, बाजारों और पार्कों में चहल-पहल नजर आ रही है। बार्सिलाना समेत कई शहरों में लोग खुले आसमान के नीचे जश्न मना रहे हैं। यही नहीं, स्पेन सरकार ने एक से दूसरे राज्य में जाने पर लगाई गई पाबंदियों को भी खत्म कर दिया गया है। ऐसे में लोग जहां चाहे, वहां पर बिना किसी परेशानी के जा सकते हैं।

इस तरह जीती लड़ाई

स्पेन में कोरोना संक्रमण के 36 लाख केस सामने आए, जबकि 79 हजार लोगों की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां पर सख्त पाबंदिया लगाई गईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पेन ने सख्त कर्फ्यू के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन पर भी ध्यान दिया और 2.17 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर दिया। यहां 100 में से 45 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह कुल आबादी का 32 फीसद हिस्सा है। हालांकि स्पेन सरकार लगातार हालात पर नजर रखे है ताकि केस बढ़ते हैं तो तुरंत ही जरूरी उपाय लागू किए जा सकें।

ब्रिटेन में खुले रेस्तरां, बाजार और म्यूजियम

कोरोना की मार झेल रहे ब्रिटेन भी अनलॉक होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यहां 17 मई से कई पाबंदियां हटा दी गई हैं। इसके बाद यहां भी बाजारों, सिनेमाघरों, रेस्तरां और तमाम सार्वजनिक स्थानों पर चहल पहल नजर आने लगी है। लोग यहां भी खुलकर जश्न मना रहे हैं। हालांकि लोगों को आगाह किया गया है कि वो बेहद सर्तकता बरतें ताकि देश दोबारा से महामारी की चपेट में जाने की आशंका से बचा रहे। मीडिया रिपोर्ट्स में ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर एडवर्ड आर्गर के हवाले से कहा गया है कि सरकार कुछ हफ्ते तक हालात पर नजर रखेगी। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो 14 जून को लॉकडाउन पूरी तरह से हटाने पर फैसला लिया जा सकता है।

इटली भी हो रहा अनलॉक

इटली में भी धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है। यहां पर पर्यटन स्थलों के साथ ही सिनेमाघरों और म्यूजियम को भी खोल दिया गया है। इटली के बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। सड़कों पर हर ओर जश्न ही जश्न का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली सरकार दो जून से और प्रतिबंध हटाने का फैसला लेगी। इटली में 41.50 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे, जबकि इस महामारी से 1.24 लाख लोगों ने दम तोड़ दिया था। कड़ी पाबंदिया लगाने के साथ ही इटली सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव पर जोर दिया। यहां 2.75 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जो कि कुल आबादी का 31 फीसद हिस्सा कवर करती है।

इन देशों में भी हार रहा कोरोना

फ्रांस, स्विट्जरलैंड, ग्रीस और इंग्लैंड में भी कोरोना संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों को हटाया जा रहा है। फ्रांस में 19 मई से बाजारों को खोलने और यात्रा की इजाजत दे दी गई है। स्विट्जरलैंड में भी लोग इन पाबंदियों से निजात पा गए हैं। जिन लोगों ने अपनों को इस महामारी में खो दिया, वो भी सामान्य जिंदगी की आस में आगे बढ़कर इस जश्न का हिस्सा बन रहे हैं। ग्रीस में भी तमाम पर्यटक स्थल, होटल खोल दिए गए हैं। यहां विदेश से आने पर यात्रियों के लिए क्वांटाइन रहने की शर्त भी हटा ली गई है। उधर, एक साल से पाबंदिया झेल रहे इंग्लेंड के लंदन शहर से भी ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां लोग बिना किसी खौफ के खुले आसमान के नीचे जश्न मना रहे हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech