Tansa City One

WHO ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर को कहा “दिल तोड़ने वाली जैसी हालात”

0

भारत देश में कोरोना वायरस की जानलेवा दूसरी लहर की सुनामी आ गई है. हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीज़ रखने की जगह नहीं हैं, और ऑक्सीजन की कमी से मरीजे दम तोड़ रहे हैं. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. भारत की इस वर्तमान स्थिति पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का बयान आया है. WHO के चीफ़ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा है कि भारत की स्थिति बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है. यहां हालात दिल तोड़ने वाले हैं.

WHO ने कहा है कि भारत की स्थिति अब काफी नाजुक हो गई है. हम किसी स्थिति के लिए कहते हैं कि ये दिल तोड़ने वाला है, लेकिन भारत की स्थिति आज इससे भी बुरी है.

संकट से निपटने में भारत की मदद के लिए डब्ल्यूएचओ ने 2,000 से ज्यादा कर्मी तैनात किए हैं और वह टीकाकरण समेत विभिन्न प्रयासों में प्राधिकारियों की मदद कर रहा है.

टेड्रोस ने कहा है कि भारत की स्थिति अब काफी नाजुक हो गई है. हम किसी स्थिति के लिए कहते हैं कि ये दिल तोड़ने वाला है, लेकिन भारत की स्थिति आज इससे भी बुरी है. उन्होंने कहा कि कई देशों को अभी भी कोरोना के गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन भारत में स्थिति दिल तोड़ने वाली है.

भारत को मदद भेज रहा है डब्ल्यूएचओ

वहीं, द्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने भारत में कोरोना वायरस के हाल में तेजी से बढ़ते मामलों पर कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कई ऑक्सीजन मशीनों समेत भारत में अहम सामग्री की आपूर्ति की है. ग्रेबेयेसस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह महामारी वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि संकट से निपटने में भारत की मदद के लिए डब्ल्यूएचओ ने 2,000 से ज्यादा कर्मी तैनात किए हैं और वह टीकाकरण समेत विभिन्न प्रयासों में प्राधिकारियों की मदद कर रहा है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech