द. अफ्रीका से मुंबई आए 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन की हो रही जांच

0

कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले मिलने के बाद अब मुंबई में डर फैल गया है। 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाले 9 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट था या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा जयपुर में द. अफ्रीका से आए 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है। इन लोगों के सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज गए हैं। द. अफ्रीका से आए इन लोगों के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है और सतर्कता बढ़ा दी गई है

देश भर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अफ्रीकी देशों से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है। सभी के टेस्ट हो रहे हैं और पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बाद सतर्कता और बढ़ गई है। बता दें कि भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं। यह दोनों केस कर्नाटक में पाए गए हैं। इनमें से एक बुजुर्ग शख्स है जबकि दूसरा एक स्वास्थ्य कर्मचारी है।

जानकारी के मुताबिक इन दोनों को भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। बता दें कि ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में लगातार दूसरे दिन नए केसों का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रही है। इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या एक बार फिर से 1 लाख के पार पहुंचने की ओर है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech