57 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन, WHO बोला- अस्पतालों में बढ़ेगी मरीजों की संख्या

0

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रॉन 57 देशों में पहुंच चुका है। ऐसे में कोरोना से मौतें और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। डब्ल्यूएचओ ने अपने साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि करीब दो हफ्तों में ही नया वेरिएंट 57 देशों तक पहुंच चुका है। अधिकतर केस उन लोगों में मिले हैं, जो विदेश से लौटे हैं

ओमीक्रोन के कारण होने वाली बीमारी की गंभीरता का आकलन करने के लिए और अधिक डेटा की आवश्यकता है। एजेंसी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में यूरोपीय देशों में कोविड से मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में यह जरूरी है कि टीकाकरण की रफ्तार तेज की जाए। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन ने हालात और ज्यादा चिंताजनक बना दिए हैं।

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच फाइजर ने बुधवार को कहा कि उसके कोविड-19 टीके की एक बूस्टर खुराक नए वैरिएंट से रक्षा कर सकती है, भले ही शुरुआती दो खुराक का प्रभाव काफी कम नजर आए। फाइजर और उसके सहयोगी बायोएनटेक ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों में दिखा कि ओमिक्रॉन के खिलाफ एक बूस्टर डोज ने तथाकथित तटस्थ एंटीबॉडी के स्तर को 25 गुना बढ़ा दिया है।

फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला ने एक बयान में कहा, ‘हालांकि टीके की दो खुराक अब भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण होने वाली गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं, लेकिन इन प्रारंभिक आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि हमारे टीके की तीसरी खुराक के साथ सुरक्षा अधिकतम हो जाती है।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech