भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को कर्नाटक में पांच और तेलंगाना में चार नए केस के साथ देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 87 हो गए हैं।
गुरुवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर के ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पांच नए केस मिले हैं। इस प्रकार राज्य में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 8 हो गए हैं। विभाग का कहना है कि सभी पांच नए ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों को कोविशील्ड वैक्सीन के साथ कोरोना की दोनों खुराक लगाई गई थी।
वहीं, तेलंगाना में ओमिक्रॉन के चार नए केस मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हैदराबाद में चार और व्यक्तियों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इस प्रकार प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल सात मामले दर्ज हो गए हैं। गौरतलब है कि देशभर में इस वक्त ओमिक्रॉन के कुल मामले 87 हो चुके हैं।